खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधा मुहैया कराने के लिए करीब 15 करोड़ की लागत से आयुर्वेदिक महाविद्यालय रायपुर के पीछे सर्वसुविधा युक्त इंडोर गेम्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही यहां प्रशासनिक भवन और बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी ने आज यहां आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पीछे वनवासी विकास समिति को आवंटित मैदान का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन, एनएमडीसी और वनवासी विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में यहां खिलाड़ियों के लिए सर्वसुविधायुक्त इंडोर गेम्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जायेगा। एनएमडीसी द्वारा दस करोड़ रूपए की राशि स्पोर्टस कॉम्पलेक्स निर्माण हेतु दिया जा रहा है। इंडोर गेम्स कॉम्पलेक्स के साथ-साथ बालक एवं बालिका छात्रावास भवन का निर्माण भी किया जायेगा। इंडोर गेम्स कॉम्पलेक्स में योगा एकादमी, मल्लयुद्ध, पंजा कुस्ती, शरीर सौष्ठव, मल्लखाम, भारोत्तलन सहित विशेष रूप से हृदय रोग से बचाव के लिए कार्डियस जिम की व्यवस्था की जायेगी। इंडोर गेम्स कॉम्पलेक्स के अतिरिक्त मैदान में परम्परागत खेल जैसे कबड्डी, खो-खो आदि के लिए भी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।