छत्तीसगढ़ में बजरंग दल पर लगेगा बैन! सीएम भूपेश बघेल ने दी सख्त चेतावनी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग दल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर बजरंग दल कानून अपने हाथ में लेता है वो वे इस संगठन को बैन करने पर विचार करेंगे. सीएम भूपेश बघेल का ये बयान तब आया है जब कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वो नफरत फैलाने वाले संगठनों बजरंग दल और पीएफआई को प्रतिबंधित करेगी.

कांग्रेस के इस बयान का बीजेपी, बजरंग दल ने कड़ा विरोध किया है. इधर भूपेश बघेल ने भी बयान देकर बजरंग दल को एक सख्त चेतावनी दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को उठाया और कहा था कि कांग्रेस को प्रभु राम और बजरंग बली दोनों से दिक्कत है. कांग्रेस दोनों को ताले लगाकर रखना चाहती है.
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदीजी फेंकने में बहुत माहिर हैं. जो चीज पाकिस्तान का हो उसे भी वे भारत का बता देते हैं. भूपेश बघेल ने कहा कि बैन लगाने की बात बजरंग दल के लिए कही गई है, बजरंग बली के लिए नहीं कहा गया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *