महापौर एजाज ढेबर से ED ने 11 घंटे तक की पूछताछ, ED दफ्तर के बाहर बड़ी तादाद में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर मंगलवार को ED के समन पर रायपुर स्थित ED के दफ्तर पहुंचे। मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ED के अधिकारियों ने छापा भी मारा था. इस बात की चर्चा है कि ED के हाथ कुछ सबूत लगे हैं. इस मसले पर महापौर से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई. महापौर ने ED पर उन्हें जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया.

इधर सोमवार को महापौर एजाज ढेबर ने अपना जन्मदिन मनाया ही था कि अगले दिन मंगलवार को उन्हें सामान पर ED कार्यालय जाना पड़ गया. एजाज ढेबर से चल रही पूछताछ की खबर मिलते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता भी ED के दफ्तर के बाहर एकत्रित हो गए. लगातार हो रही बारिश के बावजूद कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर ही डटे रहे.

ED दफ्तर के बाहर बहुत सारी महिलाएं बाहर जमा हो गईं और सड़क पर ही बैठकर धरना देने लगीं। गेट तोड़कर भीतर जाने का प्रयास भी किया लेकिन वहां पहले से ही महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया था. हंगामा होने की वजह से ED दफ्तर के बाहरी कैंपस के गेट को भी बंद करना पड़ा था. वहां से गुजरने वाले लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई. दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाकर कांग्रेस के कार्यकर्ता देर रात धरना दे रहे थे और महिलाओं ने भी जमकर नारेबाजी की.

पिछली बार जब ED ने रायपुर महापौर एजाज ढेबर के घर पर छापा मारा तो उन्होंने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। ढेबर ने तब आरोप लगाया था कि ED के पास मेरे नाम का सर्च वारंट था लेकिन मेरे भाई के यहां तलाशी की गई. ढेबर ने साफ कहा था कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार अच्छा काम कर रही है इसलिए सभी कांग्रेस नेताओं के घर या दफ्तर में छापे पड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा था कि सड़क पर उतरकर जानबूझकर की जा रही इस कार्रवाई का विरोध करेंगे और लड़ाई लड़ेंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *