छत्तीसगढ़: इंजीनियरिंग में एडमिशन, पहले राउंड पूरा, GEC रायपुर की 8%, बिलासपुर की 67%, जगदलपुर की 56% सीटें भरीं

छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का पहला चरण खत्म हो चुका है. तीनों गवर्नमेंट कॉलेज की सभी सीटें पहले राउंड में अलॉट हो गई थीं, लेकिन सभी में दाखिले नहीं हुए. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) रायपुर की 81%, GEC बिलासपुर की 67% और GEC जगदलपुर की 56% सीटें भरी हैं.

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा निजी कॉलेजों के प्रति भी छात्रों का रुझान दिखा. जानकारों का कहना है कि पहले राउंड में प्रवेश को लेकर स्थिति अच्छी है, इसलिए संभावना है कि इस बार ज्यादा एडमिशन होंगे. इंजीनियरिंग काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 26 तक किए जा सकते हैं.

शिक्षा सत्र 2023-24 के अनुसार, प्रदेश के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश हो रहे हैं. मैनेजमेंट कोटे को छोड़कर इंजीनियरिंग की 8,574 सीटें हैं. पहले राउंड में 5,011 यानी 59% सीटें आवंटित की गई थीं. इनमें से 40% सीटों पर प्रवेश हुआ है. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में 294 सीटें हैं. यहां 237 सीटों में प्रवेश हो चुका है. सिविल की 42 में से 40 सीटें भर गई हैं. इसी तरह कंप्यूटर साइंस की 63 में से 49 सीटों पर प्रवेश हो चुका है.

पहले राउंड के बाद यहां सबसे अधिक प्रवेश हुए हैं. इसी तरह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर की 273 सीटों में से 182 में प्रवेश हुए हैं. यहां भी सिविल की 21 में से 20 सीटें भरी हैं. इसी तरह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर की 282 सीटों में से 159 सीटें भर गई हैं. यहां सिविल में 63 में से 47 पर एडमिशन हुए हैं.

राज्य के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति

गवर्नमेंट कॉलेज, रायपुर

ब्रांच सिविल, सीट- 42, प्रवेश- 40

ब्रांच सीएस, सीट- 63, प्रवेश- 49

ब्रांच इले. एंड इलेक्ट्रॉनिक, सीट- 63, प्रवेश- 53

ब्रांच इले. एंड टेलीकम्युनिकेशन, सीट- 63, प्रवेश- 46

ब्रांच मैकेनिकल, सीट- 63, प्रवेश- 49

कुल- 294 सीट, एडमिशन- 237

गवर्नमेंट कॉलेज, बिलासपुर

ब्रांच सिविल, सीट- 21, प्रवेश- 20

ब्रांच सीएस, सीट- 42, प्रवेश- 31

ब्रांच इले. एंड इलेक्ट्रॉनिक, सीट- 63, प्रवेश- 48

ब्रांच इले. एंड टेलीकम्युनिकेशन, सीट- 42, प्रवेश- 24

ब्रांच मैकेनिकल, सीट- 21, प्रवेश- 14

ब्रांच आईटी, सीट- 42, प्रवेश- 31

ब्रांच माइनिंग, सीट- 21, प्रवेश- 14
कुल- 273 सीट, एडमिशन- 182

गवर्नमेंट कॉलेज, जगदलपुर

ब्रांच सिविल, सीट- 63, प्रवेश- 47 ब्रांच इले. एंड इलेक्ट्रॉनिक, सीट- 32, प्रवेश- 17

ब्रांच इले. एंड टेलीकम्युनिकेशन, सीट- 60, प्रवेश- 28 ब्रांच मैकेनिकल, सीट- 32, प्रवेश- 16

ब्रांच आईटी, सीट- 32, प्रवेश- 16ब्रांच माइनिंग, सीट- 63, प्रवेश- 35 कुल- 282 सीट, एडमिशन- 159

मैनेजमेंट छोड़कर बी. फार्मा, डी. फार्मा की इस बार 5,457 सीटें हैं. पहले राउंड में इन दोनों कोर्स की 4,070 यानी करीब 75% सीटें आवंटित की गई हैं. जानकारों का कहना है कि फार्मेसी की डिमांड बढ़ी है, खासकर डी.फार्मा की, इसलिए संभावना है कि इस बार फार्मेसी की अधिकांश सीटें भर जाएंगी.

पिछली बार फार्मेसी की काउंसिलिंग देर से हुई थी. इसका असर प्रवेश पर पड़ा था. कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थीं. इसी तरह MCA की 464 में से 272 सीटें अलॉट हुई हैं. MBA की 1,421 में से 610 सीटों का आवंटन हुआ है. इनमें प्रवेश 25 अगस्त तक होंगे. फार्मेसी, MCA, MBA जैसे कोर्स में एडमिशन के दूसरे राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से शुरू होंगे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *