Bijapur: तेज बारिश से बासागुड़ा से जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर गांव के पास बनी मिट्टी की पुलिया बही

बासागुड़ा से जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर गांव के पास जवानों ने लकड़ी और पत्थरों से ग्रामीणों के लिए पुलिया बना दिया. यह अस्थायी पुलिया बह जाने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत होती थी. तेज बारिश की वजह से बासागुड़ा से जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर गांव के पास बना अस्थायी मिट्टी का पुलिया पानी में बह गया.

जिससे सिलगेर और बेदरे गांव का संपर्क टूट गया. इसके चलते यहां के ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होने लगी. सिलगेर गांव में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इस बाजार में चिंतलनार, दोरनदर्भा, मिसीगड़ा, कुंदेड़, मंडीमार्का, उरसंगल और गोंडपल्ली से सैकड़ों ग्रामीण अपने जरूरत के सामानों को लेने के लिए पहुंचते हैं. इस पुलिया के टूट जाने की वजह से यहां के ग्रामीणों को बाजार पहुंचने में दिक्क़त हो रही थी.

इसकी जानकारी CRPF 229वीं बटालियन के कमांडेंट पुष्पेंद्र कुमार को मिली. कमांडेंट व मुख्तयार सिंह द्वितीय कमान अधिकारी के आदेश पर सिलगेर में तैनात CRPF बटालियन 229वीं ए और एफ कंपनी के जवानों ने ग्रामीणों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और पुलिया में तैनात रहकर ग्रामीणों की मददगार बने. बीजापुर जिले के सरहद पर स्थित सिलगेर कैंप के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक तरफ गांव वालों की सहायता की.

वहीं नाला पार करने के लिए मोटी लकड़ी व बोल्डरों से अस्थायी पुलिया बना दिया. CRPF 229 के जवानों के इस कार्य के लिए ग्रामीण भी कायल हो गए. CRPF जवानों की मदद से इस अस्थायी पुलिया के बन जाने से ग्रामीण साप्ताहिक बाजार सिलगेर में जा सकेंगे और अपने जरूरत की चीज ले सकेंगे. इस अस्थायी पुलिया के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने CRPF के सिलगेर कैंप में तैनात जवानों का विश्वास जीता तथा मददगार बनने के साक्षी बने.

तर्रेम से जगरगुंडा तक सड़क निर्माण का काम में तेजी लाने के लिए CRPF कैंप स्थापित किए गए. जवानों की देखरेख में सुरक्षा में सड़क का निर्माण हो रहा है. गर्मी के समय सिलगेर के एक पहाड़ी नाला में आवागमन के लिए अस्थायी रूप से मिट्टी का पुलिया बनाया गया था. ये पुलिया भारी बारिश से बह गया. अचानक बहने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ने पर CRPF 229 द्वारा आनन-फानन में लकड़ी का अस्थायी पुलिया बना दिया गया.

सिलगेर में तैनात 229 बटालियन के जवान नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ आम जनता के लिए भी बेहतर कार्य कर रहे हैं. जवानों के द्वारा सुरक्षा के साथ साथ मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *