दंतेवाड़ा: रोड सेफ्टी पर शॉर्ट फिल्म बनाकर ईनाम जीतने का मौका, विजेता को मिलेंगे ₹80 हजार

दंतेवाड़ा पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लघु महोत्सव का आयोजन कर रही जिसके लिए रोड सेफ्टी सब्जेक्ट पर 2 मिनट की शॉर्ट फिल्म के कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया है. क्रिएटर 25 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं. साथ ही 26 जुलाई को फिल्म प्रेषण की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है.

पुलिस अफसरों ने बताया कि, फिल्म स्थानीय छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी, धुर्वा, भतरी, संबलपुरी, कमारी और हिंदी समेत अन्य भाषा में दी जा सकती है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म को ₹80 हजार का पुरस्कार दिया जएगा. साथ ही प्रथम उपविजेता को 50 हजार, सेकेंड रनरअप को 30 हजार, सर्वश्रेष्ठ कहानी को 25 हजार, सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी को 25 हजार और सर्वश्रेष्ठ एक्टर्स को भी 25-25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

फिल्म बनाने ये है गाइडलाइन

  • फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री, प्रयोगात्मक, कथनात्मक, काल्पनिक, गैर काल्पनिक, एनिमेशन में हो सकती है. फिल्म के चाहिए सड़क सुरक्षा पर ही आधारित होनी चाहिए.
  • प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए. साथ ही फिल्मी की अवधि 120 सेकंड यानी 2 मिनट की हो.
  • फिल्म कॉपीराइट नहीं होनी चाहिए. उसमें क्रिएटर्स का खुद का काम हो.
  • किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव और अश्लील दृश्य वाली फिल्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
  • एक बार चयनित और अंतिम स्क्रीनिंग के लिए प्रस्तुत की गई फिल्मों को महोत्सव समाप्त होने तक किसी भी परिस्थिति में वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • फिल्म समय सीमा से पहले जमा की जानी चाहिए. यदि विलंब से दी जाती है तो स्वीकार नहीं किया जाएगा.

शॉर्ट फिल्म के संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्रिएटर्स 9040834734 और 9479191791 और cgflimsforroadsafet@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *